img-fluid

जमीन विवाद में ग्रामीण को जला कर मारने का प्रयास

January 17, 2023

  • रिश्ते के भतीजे अपने काका को सोते समय बिस्तर में आग लगाकर भागे-आरोपियों की तलाश

उज्जैन। झारडा के समीप ग्राम में दो दिन पहले घर में सोए ग्रामीण को उसके रिश्तेदारों ने बिस्तर में आग लगाकर जलाकर मारने का प्रयास किया। आग लगाने के बाद आरोपी भाग निकले। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन अब तक आरोपी हाथ नहीं आए हैं। झारडा थाना प्रभारी वीरेन्द्र बंदेवार ने बताया कि समीप के ग्राम कछालिया चाँद में रहने वाला मदनलाल पिता मांगूजी उम्र 45 साल 14 जनवरी की रात अपने घर में सोया हुआ था। इस दौरान उसके भतीजे जगदीश और कमलेश वहां पहुँचे और सोएउ मदनलाल के बिस्तर में आग लगा दी। आग लगने से मदनलाल झुलस गया और आरोपी वहाँ से भाग निकले। आग लगने का पता चलते ही उसे परिजन और अन्य लोगों ने आग बुझाई और तत्काल उसे अस्पताल में पहुँचाया।


सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुँची और पूछताछ की तो पता चला कि मदनलाल का अपने भतीजे जगदीश और कमलेश से जमीन को लेकन विवाद चल रहा है जिसके चलते उन्होंने उसे जला कर मारने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307 सहित अन्य धाराओं में कायमी कर ली है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वे हाथ नहीं आए। टीआई ने बताया कि दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share:

  • घर में अकेली थी नाबालिग किशोरी, युवक ने किया बलात्कार और कूकर्म

    Tue Jan 17 , 2023
    जान से मारने की धमकी देकर दिया गया वारदात को अंजाम भोपाल। कोलार इलाके में रहने वाली नाबालिग कल शाम घर में अकेली थी इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला युवक घर में घुस गया तथा उसने डरा-धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान उसने अप्राकृतिक संभोग भी किया। पड़ोस में रहने वाली महिला को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved