देश

इन राज्यों में अगले हफ्ते बदलेगा मौसम, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, IMD का अलर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) सहित उत्तर पश्चिमी भारत (North West India) में अगले हफ्ते हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश (moderate rain) और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ ओले (hail with strong winds) गिरने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

आईएमडी ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से 25 जनवरी तक उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. इसने एक बयान में कहा, ‘इसके प्रभाव से, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी के शुरुआती घंटों में बारिश या बर्फबारी शुरू होने तथा 23-24 जनवरी को चरम गतिविधि के साथ 25 जनवरी तक इसके जारी रहने की संभावना है.’


मौसम विभाग ने कहा कि 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे के ओले गिरने की संभावना है. इसने बताया कि 23-24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में अब तक कोई बारिश दर्ज नहीं की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर और दिसंबर में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ राष्ट्रीय राजधानी में बारिश न होने का कारण था.

Share:

Next Post

17 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

Tue Jan 17 , 2023
1. US: कैलिफोर्निया में गोलीबारी, छह महीने के बच्चे और मां समेत छह की मौत तुलारे काउंटी के शेरिफ माइक बौड्रेक्स (Sheriff Mike Boudreaux) ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राज्य (US state) कैलिफोर्निया (California) के गोशेन में हुई गोलीबारी (Shooting) में एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत (six people died) हो गई। शूटिंग […]