
इन्दौर। चुनाव के पहले एक नंबर विधानसभा में राजनीतिक उठापटक दिखाई दे रही है। 20 जनवरी से होने वाले क्रिकेट मैच के पहले कल आयोजक गोलू शुक्ला ने भूमिपूजन के बहाने शक्ति प्रदर्शन कर डाला और बता दिया कि संगठन के पदाधिकारी और एक नंबर के नेता उनके साथ हैं।
पहले शुक्ला 5 नंबर विधानसभा में सक्रिय हो रहे थे, लेकिन कुछ दिनों से वे अपनी घरेलू विधानसभा में सक्रिय हैं और राजनीतिक पिच पर युवाओं के क्रिकेट मैच का आयोजन कर रहे हैं। मैच में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को भी आमंत्रित किया गया है। कल मैच के लिए भूमिपूजन रखा गया था, जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कृष्णमुरारी मोघे, विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र कावडिय़ा, मंडल अध्यक्ष, संगठन के पदाधिकारी और भाजपा पार्षद शामिल हुए। 1 नंबर के अधिकांश नेता भूमिपूजन में नजर आए। एक तरह से गोलू शुक्ला ने भूमिपूजन के बहाने शक्ति प्रदर्शन कर अपना दावा मजबूत करने की कोशिश की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved