img-fluid

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो और आतंकी गिरफ्तार, पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे

January 19, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) व आतंकी अर्शदीप उर्फ लड्डा समर्थित आतंकी जगजीत सिंह व नौशाद को दबोचने के बाद दो और आतंकियों को गिरफ्तार (terrorists arrested) किया है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान गुरदासपुर, पंजाब निवासी जगबीर उर्फ जग्गा और गुरुप्रीत (Jagga and Gurupreet) के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई है। ये पंजाब में आतंकी वारदात की साजिश रच रहे थे।

पंजाब का एक राजनेता भी इनके निशाने पर था। दिल्ली पुलिस ने दोनों आतंकियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस आतंकियों को गिरफ्तार करने के इस पूरे मिशन को गुप्त रखे हुए हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।


दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पंजाब पुलिस ने शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह उर्फ संधू की हत्या के आरोप में गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा उर्फ राजा व उसके दो साथी संदीप सिंह उर्फ काला और गुरप्रीत सिंह उर्फ रंधावा को नौ अगस्त, 2022 को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से आरडीएक्स-आईईडी, हैंडग्रेनेडए 26.90 लाख रुपये, 635 ग्राम हेरोइन व हथियार बरामद किए गए थे।

गुरविंदर सुखभिखारी वाला व हैरी छाता का साथी हैं। इसके बाद पंजाब पुलिस ने सुल्तानपुर लोदी थाने में आतंक विरोधी(रोकथाम)अधिनियम(यूएपीए) के तहत अगस्त, 2022 को मामला दर्ज किया था। पुलिस गुरविंदर के साथी जगबीर व गुरप्रीत की तलाश कर रही थी। स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस ने दोनों का पिछले सप्ताह दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आतंकियों ने पूछताछ में बताया कि ये पंजाब में 15अगस्त, 2022 के मौके पर बड़ी आतंकी वारदात करने की साजिश रच रहे थे। पंजाब पुलिस ने जब ये मिशन फेल कर दिया तो उन्हें दूसरा टास्क दिया गया। इन्हें दिल्ली व पंजाब में आतंकी वारदात करने के लिए बोला गया। इनको पंजाब में एक राजनेता को भी निशाना बनाने के लिए कहा गया था। आरोपियों ने बताया कि पंजाब में पकड़ा गया आरडीएक्स-आईईडी व हैंड ग्रेनेड ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से पंजाब भेजे गए थे।

Share:

  • मिथुन चक्रवर्ती का दावा, कहा- TMC के 21 से ज्यादा नेता मेरे संपर्क में

    Thu Jan 19 , 2023
    कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भाजपा (BJP) के फायरब्रांड नेता मिथुन चक्रवर्ती (Firebrand leader Mithun Chakraborty) ने एक बार फिर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि मैं अब भी कह रहा हूं कि टीएमसी (TMC) के 21 से ज्यादा नेता मेरे संपर्क में हैं। मैं सबूत के बिना बात नहीं करता और सही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved