
मुंबई-गोवा हाईवे पर भीषण सडक़ हादसा
रायगढ़। महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (Raigarh) में आज सुबह हुए सडक़ हादसे (Road Accident) में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कार और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत के चलते हुआ है।
घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे रायगढ़ के मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। यहां एक कार दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह एक टीन के डिब्बे में तब्दील हो गई।
कार तालाब में गिरी, 4 की मौत
उत्तरप्रदेश के हापुड में एक कार नियंत्रण खोकर सडक़ से तालाब में जा गिरी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। यह सभी मृतक धोलाना गांव के थे, जो गाजियाबाद के वेदांता में ठेकेदारी का काम करते थे। जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved