
इन्दौर। समीपस्थ सांवेर (Sanwer) के अन्तर्गत केसरीपुरा (Kesripura) में लोडिंग रिक्शा चालक (loading rickshaw puller) की हत्या में अवैध संबंधों (illegal relations) की बात भी सामने आ रही है। इस बीच कल शव को सडक़ पर रखकर चक्काजाम (traffic jam) करने वाले 20 आरोपियों के खिलाफ पुलिस सांवेर ने बलवे का प्रकरण दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार केसरीपुरा में दो दिन पूर्व गुरुदत्त कुमावत 48 वर्ष पर कुछ लोगों ने घातक हमला किया था, बाद में उसकी मौत हो गई थी। इस घटना में शामिल सन्नी, विकास और तीन अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। एसपी देहात भगवतसिंह बिरदे ने बताया कि इस घटना में एक आरोपी के मृतक की मां से अवैध संबंध थे, लेकिन बात को घुमा-फिराकर प्रस्तुत किया जा रहा है। कल रात पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश भी दी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्दी ही पकड़े जाएंगे। कल इन्दौर-उज्जैन रोड पर खंडेलवाल पेट्रोल पम्प के सामने गुरुदत्त के शव को रखकर चक्काजाम करने वाले शुभम, आनंद सहित गांव के बीस लोगों को खिलाफ धारा 147-148 के तहत बलवे का प्रकरण दर्ज किया है। वीडियो फुटेज देखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved