
इन्दौर। मधुमिलन से सरवटे जाने वाली सडक़ पर ग्वालटोली चौराहे पर ड्रेनेज लाइनें चोक होने के कारण गड्ढा खोदकर नई लाइन डालकर चेम्बर बनाया गया था, लेकिन जल्दबाजी में उसे बंद कर दिया गया और उस पर से बसों के गुजरने के कारण वह फिर फूट गया। अब एक बार फिर चेम्बर खोदकर नई लाइन डालने का काम चल रहा है, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है।
दरअसल यहां पुराने समय की ड्रेनेज लाइन डली हुई थी, जो फूट गई थी और छोटी ग्वालटोली की दुकानों और घरों में पानी रिवर्स आ रहा था। इस पर यहां नई लाइन डालने और चेम्बर बनाने का काम किया गया। एक-दो दिन तो सब ठीक रहा, लेकिन बाद में ऊपर फिर पानी आने लग गया, जिसके कारण पिछले कई दिनों से परेशानी हो रही थी। इसके बाद फिर यहां गड्ढ़ा खोदकर नई लाइन डालने की तैयारी की जा रही है। इसके कारण मधुमिलन चौराहे से सरवटे बस स्टैंड जाने वाली बसों को डायवर्ट करना पड़ा, जिसके कारण ईदगाह के सामने वाली रोड पर लगातार जाम लगता रहा। शाम को भी वाहन चालक परेशान होते रहे। बताया जा रहा है कि यहां चेम्बर बनाने में समय लग सकता है, क्योंकि सीवरेज का पानी पूरे गड्ढे में भर गया है, जिसे बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved