
नई दिल्ली: आईसीसी ने इंग्लैंड की ऑलराउंडर नैट सिवर को ‘वुमेन क्रिकेटर ऑफ द इयर’ चुना है. बीते साल अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से धमाल बचाने वाली सिवर को रेचल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी दी जाएगी. उन्हें इस साल इंग्लैंड क्रिकेट का पीसीए प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड भी मिला था.
सिवर के साथ इस रेस में तीन और खिलाड़ी शामिल थीं. न्यूजीलैंड की अमेलिया कर और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के अलावा भारत की स्मृति मांधना को भी इस अवॉर्ड के नॉमिनेट किया गया था. पिछले साल स्मृति ने ही ये अवॉर्ड जीता था. इन चारों खिलाड़ियों को वनडे टीम में भी जगह दी गई है.
बीते साल सिवर ने 33 मैच खेले थे. इन 33 मैचों में उन्होंने 22 विकेट लिए और 1346 रन बनाए. इस दौरान सिवर ने इंग्लैंड की कप्तानी भी की. उन्होंने 2022 में वनडे फॉर्मेट में 60 के औसत से 833 रन बनाए.
नैट सिवर पिछले साल तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने विटालिटी लीग के बीच से मानसिक स्वास्थ्य के कारण क्रिकेट से ब्रेक का ऐलान किया था. उनके इस फैसले की काफी तारीफ हुई थी. इसके दो महीने बाद दिसंबर में उन्होंने वापसी की.
आईसीसी महिला वर्ल्डकप 2022 में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने यहां दो शतक जड़े थे. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी थीं. इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचाने में सिवर ने अहम भूमिका निभाई थी. फाइनल में साइवर ने 121 गेंदों में नाबाद 148 रनों की पारी खेली.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved