img-fluid

Republic Day 2023: ये ध्‍वज हैं भारत के शौर्य के प्रतीक, कितनों को पहचानते हैं आप

January 26, 2023

नई दिल्‍ली: आज गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर पहली बाद महिला आदिवासी राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तीनों सेनाओं की सलामी ली. कर्तव्‍यपथ पर देश की संस्‍कृति, विरासत और शौर्य की झांकिंया देखने को मिलीं. परेड में आकाश मिसाइल, अर्जुन टैंक जैसे घातक हथियारों ने देश का गौरव बढ़ाया. वहीं 50 विमानों की उड़ान ने सीमाओं से परे भारतीय वायुसेना की शक्ति का प्रर्दशन किया.

देश की नौसेना ने भी कॉम्‍बैट रेडी, क्रेडिबल, कोहेसिव एंड फ्यूचर प्रूफ थीम पर झांकी प्रस्‍तुत की. यही वह दिन है जब देश के सशस्त्र बल अपने साहस और शौर्य का प्रदर्शन करते हैं. हर बल अपने झंडे को आसमान की बुलंदियों तक ऊंचा कर अपना दमखम दुनिया को दिखाता है. ये ध्‍वज ही हमारे शौर्य के प्रतीक हैं.

आइये आपको बताते हैं हमारी सेनाएं और उनके ध्‍वजों के बारे में-

थल सेना : भारतीय थल सेना सशस्‍त्र बलों की सबसे बड़ी शाखा है. इसका ध्‍वज लाल रंग का है जिसमें बांई ओर ऊपर त‍िरंगा झंडा है और दांई ओर थल सेना का प्रतीक चिन्‍ह है. थल सेना का ध्‍येयवाक्‍य है- सेवा परमो धर्म:

नौसेना : वर्ष 2022 में ही भारतीय नौसेना ने नए ध्‍वज को अपनाया है. यह ध्‍वज सफेद रंग का है जिसमें एक ओर तिरंगा और दूसरी ओर नौसेना के प्रतीक चिन्‍ह के तौर पर गहरे नीले रंग पर अशोक स्‍तम्‍भ अंकित है.

वायु सेना : वायु सेना का ध्‍वज आसमानी नीले रंग का है. इसमें भी एक ओर देश का तिरंगा झंडा है जबकि दूसरी ओर वायु सेना का प्रतीक चिन्‍ह है. इसके डिजाइन को 1933 में पहली बार अपनाया गया था और अब तक 4 बार बदला जा चुका है.


राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) : वर्ष 1984 के ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार के बाद इसे बनाया गया था. इसे ब्‍लैक कैट भी कहा जाता है. इसका ध्‍वज काले रंग का है जिसमें बीचों-बीच पर एनएसजी का प्रतीक चिन्‍ह है और इसका मोटो ‘सर्वत्र सर्वोत्‍तम सुरक्षा’ लिखा हुआ है.

सशस्‍त्र सीमा बल (SSB) : यह नेपाल और भूटान के साथ लगी देश की सीमाओं पर तैनात है. इसकी स्‍थापना 1963 में भारत-चीन युद्ध के बाद की गई थी. इसका ध्‍वज लाल रंग का है जिसके बीच में प्रतीक चिन्‍ह और मोटो ‘सेवा-सुरक्षा-बंधुत्‍व’ होता है.

सीमा सुरक्षा बल (BSF) : इसे वर्ष 1965 में भारत-पाक युद्ध के बाद पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश की सीमा पर तैनाती के लिए बनाया गया था. इसका ध्‍वज गहरे लाल और गहरे नीले रंग का है जिसके बीचों बीच इसका मोटो और प्रतीक चिन्‍ह अंकित हैं.

इंडियन आर्म्‍ड फोर्सेज़ : भारतीय सशस्‍त्र बल में थल सेना, नौसेना और एयर फोर्स शामिल हैं. इसके ध्‍वज में लाल, गहरा नीला और आसमानी नीला रंग है जो वास्‍तव में तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करता है. ध्‍वज के बीच में तीनों सेनाओं के प्रतीक चिन्‍ह अंकित हैं.

Share:

  • अचानक क्रिकेट छोड़ने वाली खिलाड़ी बनी ‘ICC क्रिकेटर ऑफ द इयर’, मांधना को दी मात

    Thu Jan 26 , 2023
    नई दिल्ली: आईसीसी ने इंग्लैंड की ऑलराउंडर नैट सिवर को ‘वुमेन क्रिकेटर ऑफ द इयर’ चुना है. बीते साल अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से धमाल बचाने वाली सिवर को रेचल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी दी जाएगी. उन्हें इस साल इंग्लैंड क्रिकेट का पीसीए प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड भी मिला था. सिवर के साथ इस रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved