img-fluid

खय्या क्षेत्र के रहवासियों ने आज सुबह चक्काजाम किया

January 30, 2023

  • प्रशासन सड़क निर्माण के लिए यहाँ से लोगों को हटा रहा है-70 साल से रह रहे हैं कई परिवार

उज्जैन। रामघाट मार्ग स्थित योगमाया मंदिर के पीछे खय्या क्षेत्र में कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन की टीम यहां की करीब पौने दो बीघा जमीन की नपती की थी और यहां के 23 से अधिक भवन मालिक और उनके परिवार को हटाया था। 10 दिन बाद आज फिर यहाँ के रहवासी सड़कों पर उतर आए और धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि वे यहाँ कई दशकों से रह रहे थे।
रामघाट मार्ग स्थित योगमाया मंदिर के पीछे खय्या क्षेत्र में कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन की टीम ने 19 जनवरी की दोपहर बाद यहां की करीब पौने दो बीघा जमीन की नपती करने पहुंची थी। साथ ही यहां के 9 घरों पर ताले भी लगा दिए गए थे और बाकी के घरों को 24 घंटे में खाली करने का कहा गया था। बताया जाता है कि कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की थी। इसके बाद कई लोग यहाँ से अपना सामान लेकर चले गए थे। उस दौरान रात में लोगों ने कलेक्टर बंगले का घेराव भी किया था और नारेबाजी भी की थी। क्षेत्र के पीडि़त रहवासियों ने बताया कि जिन घरों पर जिला प्रशासन ने उनसे खाली करवाकर ताले लगाए थे उन्हें आज सुबह कुछ लोगों ने खोलकर कब्जे में लेने का प्रयास किया। इसी के विरोध में वे क्षेत्र की सड़क पर बैठे हैं और शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। काफी देर तक यहां महिलाएँ और पुरुष प्रदर्शन करते रहे तथा जिला प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया।


अस्पताल के रेकार्ड रूम से 2004 से 2005 तक का रेकार्ड चोरी हुआ, पुलिस तलाश कर रही
उज्जैन। परसों रात टीबी अस्पताल के समीप बने क्वार्टर के रेकार्ड रूम की खिड़की तोड़कर अज्ञात बदमाश वहाँ से रेकार्ड चुरा ले गए थे जिसकी जानकारी कल लगी थी। पुलिस ने मामले में जाँच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें तीन बदमाश बाईक पर संदिग्ध दिखे। आरएमओ डॉ. शर्मा के अनुसार वहाँ से 2004 और 2005 का रिकार्ड चोरी हुआ है। पुलिस चोरी करने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Share:

  • US में हाई लेवल मीटिंग करेंगे NSA डोभाल, परमाणु समझौते के बाद दूसरी सबसे अहम बैठक

    Mon Jan 30 , 2023
    नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल इनीशिएटिव फॉर क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (ICET) पर पहली हाई लेवल मीटिंग के तहत अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन सहित शीर्ष अमेरिकी नेतृत्व के साथ महत्वपूर्ण बातचीत करेंगे. अधिकारियों, स्कॉलर्स और उद्योग के विशेषज्ञों का मानना ​​है कि भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के बाद यह वार्ता भारत-अमेरिका संबंधों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved