img-fluid

‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ पर पथराव करने वालों पर हाईकोर्ट में केस दर्ज, दोषी को सजा देने की मांग

January 30, 2023

नई दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कलकत्ता हाईकोर्टमें केस दर्ज किया गया है. हाईकोर्ट के वकील रामप्रसाद सरकार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. सोमवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में मामला दायर किया गया. याचिकाकर्ता के अनुसार, ट्रेनें राष्ट्रीय संपत्ति है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है. बता दें कि इस राज्य में एक जनवरी से वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है. इस दौरान कई बार पथराव की घटना घट चुकी है. इस ट्रेन का रूट हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी है. इस रूट पर ट्रेन शुरू होने के बाद से कई बार ट्रेन पर पथराव की शिकायतें आ चुकी हैं. रेलवे ने पथराव करने वाले कुछ लोगों को चिंहित भी किया था. रेलवे ने कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति पर इस तरह की घटना कानून की नजर में अपराध है.

वंदे भारत पर पथराव के बाद तीन हुए थे गिरफ्तार
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव के मामले में पथिया पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. रेलवे द्वारा फुटेज जारी किए जाने के बाद उन्होंने जांच शुरू की. वे 3 जनवरी को पथराव की घटना में पकड़े गए थे. चूंकि तीनों नाबालिग हैं, इसलिए उन्हें जुबेनाइल कोर्ट ले जाया गया.


हालांकि पुलिस अधीक्षक के मुताबिक उन नाबालिगों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सिर्फ मनोरंजन के लिए पत्थर फेंके. प्राप्त जानकारी के अनुसार वे दोस्तों के साथ रेलवे लाइन के किनारे खेल रहे थे. तभी उन्होंने ट्रेन को देखा और पथराव किया.

हावड़ा से एनजीपी तक चलती है वंदे भारत एक्सप्रेस
घटना के बाद सीपीआरओ (एनएफ रेलवे) सब्यसाची दे ने कहा था, ‘लोगों को चेतावनी दी गई है. भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए. ऑनबोर्ड आरपीएफ स्टाफ बढ़ाया गया है. कुमारगंज इलाके में आरपीएफ की पेट्रोलिंग जारी रहेगी, लेकिन असल में यह आम लोगों की संपत्ति है. इसलिए इस तरह के आपराधिक कृत्य नहीं करने चाहिए. यह एक दंडनीय अपराध है. दूसरा, इसके नुकसान का मतलब मानव हानि है.

वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन हावड़ा-एनजेपी रूट पर चलती है. यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 5:55 बजे निकलती है और दोपहर 1:25 बजे एनजेपी में प्रवेश करती है. न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से दोपहर 3:05 बजे छूटकर रात 10:35 बजे हावड़ा में प्रवेश करती है. यह ट्रेन हावड़ा-एनजेपी के बीच बोलपुर, मालदह टाउन, बारसोई स्टेशनों पर रुकती है.

Share:

  • Budget 2023: बजट पास होते ही सीधे नहीं मिलने लगता है आपको फायदा, जानें क्या कहते हैं नियम?

    Mon Jan 30 , 2023
    नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को देश का आम बजट पेस करेंगी. उनकी ओर से पेश किए जाने वाला यह पांचवां और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट होगा. बुधवार को पेश किए जाने वाले इस बजट पर सबकी निगाहें टिकी हुईं हैं. यह बजट इसलिए भी काफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved