img-fluid

INDORE : मकान के तीसरे माले पर लगी आग, परिवार के चार सदस्य झुलसे

February 02, 2023

  • गृहस्थी आग में स्वाह, अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए जले

इन्दौर (Indore)। कुलकर्णी भट्टा क्षेत्र (Kulkarni Kiln Area) में एक बहुमंजिला मकान (multi-storey house) के तीसरे माले पर अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग को बुझाने के दौरान एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए। बताया जाता है कि घटना के वक्त परिवार के बच्चे तथा अन्य लोग पास में ही बर्थ-डे पार्टी में गए थे। लौटे तो घर जलता दिखा।

मिली जानकारी अनुसार कुलकर्णी भट्टा गांधी चौक के पास आटो चालक महेश वर्मा का घर है, जहां उसके अन्य चार भाई जितेन्द्र, जगदीश, दालचन्द, मनोहर रहते हैं। रात को परिवार के लोग एक बर्थ-डे पार्टी में गए थे। इस बीच घर में आग लग गई, जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई थी। आसपास के लोगों ने आग लगते देखी तो महेश को सूचना दी। आसपास के लोग जमा हो गए, जिन्होंने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कूलर, पंखे, टीवी, गृहस्थी का सामान, अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए, जेवर और यहां तक कि बैग और किताबें भी जल गईं। इस घटना में महेश वर्मा के अलावा उसका भतीजा छोटू पिता जगदीश, जितेन्द्र पिता दालचंद, मनोहर और एक अन्य भी झुलसा है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


रामदेव नगर में तीन झोपडिय़ां जलीं
समीपस्थ मांगल्या टोल प्लाजा के पास स्थित रामदेव नगर में कल देर रात तीन झोपडिय़ा जल गर्इं, जिसके कारण उसमें रखा गृहस्थी का सामान आदि जल गया। बताया जा रहा है कि दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर 15 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि राधेश्याम पिता गेंदालाल, धनराज पिता बाबूलाल, उमेश पिता रामचन्द्र के झोपड़े जले हैं। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी।

Share:

  • बजट के बाद सोना चढ़ा, चांदी चमकी

    Thu Feb 2 , 2023
    सोना 1100, चांदी 2900 रुपए उछली इन्दौर। संजीव मालवीय केन्द्र सरकार (central government) के बजट में सोना-चांदी व्यापारियों (gold-silver traders) को कस्टम ड्यूटी (custom duty) में राहत की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने टैक्स नहीं घटाया। इसके बाद आज सुबह सोने और चांदी में तेजी देखी गई। आज सुबह 9 बजे के रेट के अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved