
उज्जैन। महाकाल विस्तारीकरण योजना के दूसरे चरण में बेगमबाग से भारत माता मंदिर तथा यहां ये लेकर महाकाल चौराहे तक चौड़ी सड़क का निर्माण होना है। इसके लिए सड़क को खोदा गया है। इसके चलते बेगमबाग से भारत माता मंदिर तक का मार्ग करीब-करीब बंद हो गया है। इससे क्षेत्र के रहवासियों को भी परेशानी आ रही है।
विस्तारीकरण योजना के दूसरे चरण में महाकाल क्षेत्र की कई सड़कें 12 से 15 मीटर चौड़ी होना है। इसमें भारत माता मंदिर से लेकर महाकाल मंदिर चौराहे तक की सड़क को 12 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसी तरह बड़ा गणेश मंदिर से लेकर 24 खंबा माता मंदिर तक भी सड़क को चौड़ा किया जाना है। इधर बड़ा गणेश मंदिर के समीप से हरसिद्धि की पाल की ओर सड़क निर्माण का कार्य मकानों की तुड़ाई के बाद शुरू हो गया है। वहीं बेगमबाग से भारत माता मंदिर के बीच के मार्ग को भी नए सिरे से बनाया जा रहा है। खुदाई व अन्य कार्यों के कारण यह मार्ग फिलहाल आवागमन लायक नहीं रह गया है। इससे आसपास रहने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved