
नई दिल्ली । अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों (shares) में आज सुबह (This Morning) 35% की गिरावट दर्ज की गई (Fell by up to 35%) । एक शेयर की कीमत 1000 रुपए के करीब पहुंच गई है।
रिपोर्ट आने से पहले एक शेयर का भाव 3500 रुपए के करीब था। इस तरह कंपनी का शेयर 9 दिन में 70% गिरा गया है। अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज डाउ जोंस ने भी अडानी एंटरप्राइजेज को सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से बाहर कर दिया है। आडणी टॉप टेन धनाढ्यों की सूची से बाहर हो गए हैं।
अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद से बाजार तक हलचल मची हुई है। वहीं संयुक्त विपक्ष की मांग सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एलआईसी को धन के नुकसान की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की है। अडानी ग्रुप के 70 प्रतिशत तक शेयर गिर गए है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved