
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) के नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम (Collector Kumar Purushottam) ने पदभार ग्रहण करते ही एंटी माफिया अभियान (anti mafia campaign) के तहत बड़ा एक्शन लिया है। कलेक्टर के निर्देश पर अवैध खनन माफिया (illegal mining mafia) पर खनिज विभाग (Department of Minerals) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आगर रोड की अवैध रेत मंडी में छापा मारा।
खनिज विभाग के प्रभारी संजय सोलंकी और खनिज इंस्पेक्टर आलोक अग्रवाल ने विभागीय दस्ते में शामिल होमगार्ड के सैनिकों के साथ रेत से भरी आठ ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर इन ट्रॉलियों को भैरवगढ़ थाने के सुपुर्द कर दिया है। खनिज इंस्पेक्टर आलोक अग्रवाल ने बताया की कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। आगे जब्ती की ट्रॉलियों का केस कलेक्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा और इन माफियाओं पर कड़ा अर्थदंड लगाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved