img-fluid

अपर कलेक्टर का कहना कि हाईकोर्ट में मेरे द्वारा दिए गए बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया

February 04, 2023

चम्पू, चिराग, धवन सहित कोई भी माफिया कानून से बड़ा नहीं

कोई भी भूमाफिया बख्शा नहीं जाएगा, जारी रहेगी कड़ी कार्रवाई – कलेक्टर

इंदौर। एक तऱफ जनसुनवाई में जमीनों के विवाद और संस्थाओं के पीड़ितों की मिल रही शिकायतों पर कलेक्टर (Collector) द्वारा कार्रवाई कराई जा रही है, वहीं अवैध रूप से बिकी जमीनों की रजिस्ट्रियां भी निरस्त करवा रहे हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी का स्पष्ट कहना है कि कोई भी भूमाफिया बख्शा नहीं जाएगा औऱ जो मुहिम चल रही है वह सख्ती से जारी रहेगी। दूसरी तरफ चिराग, चम्पू, धवन के चल रहे प्रकरण में हाईकोर्ट में पेश हुए अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर (Additional Collector Dr. Abhay Bedekar appeared in the High Court) का कहना है कि उनके दिए गए बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया औऱ कोई भी माफिया कानून से बड़ा नहीं है। हम पूरी सख्ती से लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।[relost]

इंदौर की कई चर्चित गृह निर्माण संस्थाओं के अलावा बीते वर्षों में निजी टाउनशिपों में भी भूमाफियाओं ने जमकर गड़बड़ियां की। नतीजतन पीड़ितों को भूखंड नहीं मिल पाए। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी पुलिस, प्रशासन और संबंधितों को देते रहे हैं और अभी जनसुनवाई में भी कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा (Collector Dr. Ilaiyaraaja) लगातार इस तरह की शिकायतों पर कार्रवाई करवा रहे हैं। इतना ही नहीं, पिछले दिनों कलेक्टर ने अवैध रूप से बिकी गृह निर्माण संस्थाओं की जमीनों की रजिस्ट्रियां शून्य करवाने की प्रक्रिया भी सहकारिता विभाग के माध्यम से शुरू करवाई, जिनमें जागृति गृह निर्माण की अवैध रूप से सविता गृह निर्माण को बिकी जमीन के अलावा नवभारत गृह निर्माण की खम्बाती को बिकी जमीन, संतोषी माता गृह निर्माण की करतार गृह निर्माण को बिकी जमीन के अलावा कर्मचारी राज्य बीमा निगम की गृह निर्माण की 14 रजिस्ट्रियों को शून्य करवाने का कोर्ट में दावा लगा दिया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा का स्पष्ट कहना है कि किसी भी माफिया को बख्शने का सवाल ही नहीं उठता। बल्कि कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर जो बीते ढाई सालों से लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई में जुटे हैं, उनका कहना है कि अभी चिराग, चम्पू और धवन के मामले में इंदौर हाईकोर्ट में 2 फरवरी को मैंने जो जवाब दिया उसका गलत तरीके से मीडिया में प्रस्तुतकरण हुआ। श्री बेड़ेकर का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में भी इन भूमाफियाओं ने व्यक्तिगत रूप से मेरे नाम से याचिका लगाकर कहा कि एडीएम श्री बेड़ेकर हमें धमकाते हैं, जिसके जवाब में मैंने हाईकोर्ट में कहा कि धमकाने की बात तथ्यहीन है और प्रशासन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पीड़ितों को उनके प्लॉटों पर कब्जे दिलवाए जा रहे हैं। मैं उन्हें नहीं धमका रहा, उल्टे उनके वकील या अन्य लोग कहते हैं कि कोर्ट में आपके कपड़े उतर जाएंगे और नौकरी चली जाएगी। हम किसी भी तरह के भूमाफियाओं से ना पहले डरे हैं और ना अब। सैंकड़ों एकड़ जमीनों को छुड़वाया और बुलडोजर भी चलवाए तथा कई माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर जेल भिजवाया है। चम्पू, चिराग, धवन के मामलों में ही 260 शिकायतों में से 150 पीड़ितों को उनका हक दिलवाया जा चुका है औऱ चिराग शाह के खिलाफ भी इसी प्रकरण में अलग से एफआईआर दर्ज करवाई गई। डॉ. बेड़ेकर के मुताबिक कोई भी व्यक्ति या माफिया कानून से बड़ा नहीं है और पूरी सख्ती से प्रशासन कानून का पालन करवा रहा है और भूमाफियाओं के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

Share:

  • नेपाल में इंदौर के पर्यटन स्थलों पर बात... आएगा नेपाल टूरिज्म बोर्ड

    Sat Feb 4 , 2023
    नेपाल में हुई ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बैठक, मप्र-छग चैप्टर के चेयरमैन भी हुए शामिल इन्दौर। इंदौर और उसके आसपास के पर्यटन स्थल सहित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के पर्यटन स्थलों की बात नेपाल टूरिज्म बोर्ड (Nepal Tourism Board) तक पहुंचाई गई है। इंदौर और आसपास के पर्यटन स्थलों और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved