
गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार को ध्वस्त किये जाने के लिये नशा माफियाओं पर कडी कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं । इसके तहत गुना पुलिस द्वारा विभिन्न नशा माफियाओं, नशा तस्करों आदि की गतिविधियों पर सतत् निगाहें रखते हुये उनके विरुद्ध एक के बाद एक कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी सिलसिले में एसडीओपी गुना श्री युवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में आज दिनांक 03 फरवरी 2023 को जिले के फतेहगढ थाना पुलिस द्वारा राजस्थान से गुना जिले में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने आए अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से 08 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 03 फरवरी के दोपहर में जिले के फतेहगढ थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक हरे स्लेटी रंग की स्पलेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक क्रछ्व28 स्ङ्घ 0197 पर एक व्यक्ति छबडा तरफ से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर हमीरपुर होकर आने वाला है, इस सूचना के मिलते ही नशा तस्कर पर कार्यवाही हेतु फतेहगढ थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल रवाना हुई और फतेहगढ-छबडा रोड स्थित हमीरपुर सेमरा मोड पर वाहन चैकिंग लगाई गई, जहां कुछ ही देर बाद हमीरपुर रोड तरफ से मुखबिर द्वारा बताई हुलिये की मोटरसाइकिल व व्यक्ति आता दिखा जिसकी मोटरसाइकिल पर पीछे एक सफेद रंग की बोरी भी बंधी हुई थी ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved