
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने अडाणी मामले (Adani Case) पर बोलते हुए भाजपा (BJP) पर जमकर निशान साधा. दिग्विजय सिंह इस दौरान अडाणी मामले पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कोविड (Covid) के समय हर व्यक्ति की आमदनी (individual’s income) कम हुई परन्तु देश के कुछ चहेते उद्योगपतियों (industrialists) की पूंजी तेजी से बढ़ी. यह सोचने की बात है ऐसा कैसे हुआ. उन्होंने कहा कि मोदी (Modi) जी कहते हैं कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा उसका मतलब है कि मैं खुद ही खाऊंगा, दूसरों को नहीं खाने दूंगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved