img-fluid

मीडिया के सामने रो पड़ीं IOA अध्यक्ष पीटी उषा, अकादमी पर अवैध कब्जे से हैं परेशान

February 05, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। दिग्गज एथलीट (veteran athlete) और भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association-IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा (PT Usha) शनिवार (चार फरवरी) को मीडिया के सामने अचानक रो पड़ीं। वह केरल (Kerala) के कोझिकोड जिले (Kozhikode district) में अपने अकादमी परिसर में अवैध निर्माण (Illegal construction in academy premises) से परेशान हैं। मीडिया के सामने रोते हुए उन्होंने बताया कि यह बच्चियों की सुरक्षा का मामला है। कोई बिना इजाजत के कैसे छात्राओं के कैंपस में घुस सकता है?

पीटी ऊषा ने कहा कि उनके सांसद बनने के बाद से यह मामला तेजी से बढ़ा है। उन्होंने मीडिया के सामने कहा, ”अवैध निर्माण के बारे में पानागढ़ पंचायत को जानकारी दी गई है। अकादमी में ट्रेनिंग लेने वाली लड़कियों की सुरक्षा की जानी चाहिए। मुझ पर निजी हमले बढ़ते जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।”


मुख्यमंत्री से मांगी मदद
पीटी ऊषा को जुलाई 2022 में भाजपा द्वारा राज्य सभा के लिए नामित किया गया था। उन्होंने केरल की सरकार और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से इस मुद्दे में हस्तक्षेप करने और परिसर में कथित अतिक्रमण को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि महिला एथलीटों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

‘कैंपस में बड़े स्तर पर कूड़ा डाला जा रहा’
उन्होंने कहा, “ऊषा स्कूल की 25 महिला एथलीटों में से 11 उत्तर भारत से थीं। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक लिखित शिकायत दी है। कैंपस में बड़े स्तर पर कूड़ा डाला जा रहा है, जिसे ड्रग माफिया का भी खतरा है, लेकिन स्थानीय पंचायत अकादमी प्रबंधन को चारदीवारी बनाने नहीं दे रही है।”

ओमान चांडी सरकार ने लीज पर दी थी जमीन
पीटी ऊषा ने कहा, “कैंपस के ठीक बीच में किसी ने अवैध निर्माण किया था और जब हमने पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसके लिए पंचायत अधिकारियों की मंजूरी है। इस अतिक्रमण पर सवाल उठाने पर स्कूल प्रबंधन को भी अभद्र व्यवहार का शिकार होना पड़ा। 30 एकड़ की जमीन पर ऊषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स स्थित है। राज्य की पिछली ओमान चांडी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 30 साल के लिए उन्हें यह लीज पर मिली थी।”

Share:

  • SC की नाराजगी पर कानून मंत्री बोले- 'कोई चेतावनी नहीं दे सकता, यहां जनता मालिक'

    Sun Feb 5 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। जजों की नियुक्ति (appointment of judges) को लेकर केंद्र सरकार बनाम न्यायपालिका (Central Government vs Judiciary) की जंग लगातार जारी है। बयानों की तल्खी दोनों तरफ से देखने को मिल रही है. इस बीच एक बार फिर कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Law Minister Kiren Rijiju) की तरफ से सुप्रीम कोर्ट (Supreme […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved