img-fluid

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए तैयार है धर्मशाला

February 09, 2023

धर्मशाला (Dharmashaala)। बार्डर-गावस्कर ट्राफी सीरिज (Border-Gavaskar Trophy Series) के पहली मार्च से भारत-ऑस्ट्रेलिया (india australia third test match) के बीच शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मैच की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन ने धर्मशाला में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


बता दें कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी सीरिज का तीसरा मैच पहली से पांच मार्च तक धर्मशाला के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में होना तय हुआ है।

उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौड़ ने ऑस्ट्रेलियाई दूतावास की प्रतिनिधि टैरी बक्कनी और सुज़ेन जोसेफ को प्रशासन द्वारा मैच को लेकर किए गए सभी प्रबंधों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि मैच के दौरान आपदा प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, यातायात व्यवस्था, अग्निशमन सहित सभी जरुरी व्यवस्थाआंे के लिए संबंधित विभागों ने तैयारियां कर ली हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन दोनों टीमों के खिलाड़ियों, उनके प्रबंधन स्टाफ और दर्शकों को मैच के दिनों में सुगम व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा के निदान के लिए उपायुक्त कार्यालय में चैबीस घंटे के लिए स्थापित कंट्रोल रूम तथा टोल फ्री नम्बर 1077 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पुलिस सहायता कक्ष भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि मैच के दौरान किसी भी आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमें हर पल तैयार रहेंगी। उन्होंने बताया कि मैच के दौरान किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति और आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए प्रशासन द्वारा स्टेडियम में 20 फरवरी के बाद एक माॅक ड्रिल भी करवाई जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • आरबीआई का वित्त वर्ष 2023-24 में विकास दर 6.4 फीसदी रहने का अनुमान

    Thu Feb 9 , 2023
    – रेटिंग एजेंसियों का भी जीडीपी वृद्धि दर छह से 6.5 फीसदी रहने का है अनुमान नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने वैश्विक स्तर पर बढ़ते संकट (growing global crisis) के मद्देनजर वित्त वर्ष 2023-24 में आर्थिक वृद्धि दर (economic growth rate) धीमी पड़कर 6.4 फीसदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved