img-fluid

एक बार फिर ड्रोन की घुसपैठ की पाकिस्तानी साजिश को नाकाम कर दिया बीएसएफ ने

February 09, 2023


गुरदासपुर । सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर (Once Again) ड्रोन की घुसपैठ (Drone Infiltration) की पाकिस्तानी साजिश (Pakistani Bid) को नाकाम कर दिया (Foils) । पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन को जवानों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर खदेड़ दिया। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई ।


बीएसएफ ने बताया कि कल रात करीब 9.40 बजे पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को गोलीबारी कर खदेड़ा दिया गया। जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान गुरदासपुर सेक्टर के अदिया बीओपी पर बीएसएफ के जवानों को एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते दिखा।

इसके बाद जवानों ने ड्रोन पर तकरीबन 16 राउंड गोलीबारी की और रोशनी करने वाले बम भी चलाए। कुछ देर में ही ड्रोन गोलीबारी के चलते फेंसिंग के ऊपर से ही पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और इलाके में इस वक्त भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने घटना का जायजा लिया और बताया कि देर रात से ही पूरे इलाके का सघन तलाशी अभियान सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के साथ मिलकर किया जा रहा है। मुस्तैद जवानों द्वारा पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली हर नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

Share:

  • भारत और जापान समेत कई देशों की भी जासूसी कर रहा है चीन - अमेरिका की एक रिपोर्ट

    Thu Feb 9 , 2023
    नई दिल्ली । अमेरिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक (According to An US Report) चीन (China) सिर्फ अमेरिका ही नहीं (Not just America) भारत और जापान समेत (Including India and Japan) कई देशों (Many Countries) की भी जासूसी कर रहा है (Is also Spying) । रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने भारत समेत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved