img-fluid

खातीपुरा चौराहे का नाम बदलकर होगा राम मंदिर चौराहा

February 11, 2023

  • निगम महापौर से मिलकर विधायक लाएंगे महापौर परिषद में प्रस्ताव

इंदौर (Indore)। विकास यात्रा (Journey of development) के दौरान लोकार्पण और भूमिपूजन (Inauguration and Bhoomi Pujan) तो हो रहे हैं, लेकिन कल विधायक ने खातीपुरा चौराहे (Khatipura Square) का नाम बदलने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि इसे राम मंदिर चौराहे के नाम से  जाना जाएगा। इसके लिए वे महापौर पुष्यमित्र भार्गव से चर्चा कर महापौर परिषद में प्रस्ताव लाएंगे।

देश में बड़े स्तर पर शहरों के नाम परिवर्तन का दौर चल रहा है। कल विधायक आकाश विजयवर्गीय ने विकास यात्रा के दौरान खातीपुरा चौराहे का नाम बदलकर राम मंदिर चौराहा करने की घोषणा कर दी। वे विकास यात्रा को लेकर वार्ड क्रमांक 60 में पहुंचे थे। यहां 2 करोड़ से अधिक के काम किए गए है। उन्होंने जीवनरेखा मार्ग का निरीक्षण भी किया और संबंधित ठेकेदार से कहा कि 31 मार्च तक इसका काम पूरा हो जाए।


इसके बाद उन्होंने वार्ड क्रमांक 61 के करीब आठ सौा हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरित की और सफाईकर्मियों का सम्मान भी किया।  खातीपुरा चौराहे पर भी दुकानें हटाने के बाद यहां राम मंदिर नजर आने लगा है, इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह चौराहा अब राम मंदिर चौराहे के नाम से जाना जाएगा, इसके लिए वे महापौर पुष्यमित्र भार्गव से बात करेंगे। इस दौरान उन्होंने गुजराती कॉलेज के पास पेवर ब्लाक, 60 लाख रुपए की लगात से सड़क और भवन मेन्टेनेंस, 1.10 करोड़ की लागत से सैफी होटल के पास स्टार्म वॉटर लाइन डालने का भूमिपूजन भी उन्होंने किया।

Share:

  • अब फास्ट रैक से दौड़ेगी इंदौर वीरभूमि एक्सप्रेस

    Sat Feb 11 , 2023
    इंदौर (Indore)। इंदौर-उदयपुर वीरभूमि एक्सप्रेस (Indore-Udaipur Virbhoomi Express) पहली बार 15 फरवरी से एलएचबी रैक (LHB Rack) से चलाई जाएगी। जर्मन आधारित तकनीक एलएचबी यानी लिंक हाफमन बुश (link huffman bush) से न केवल ट्रेन की औसत गति बढ़ सकेगी, बल्कि प्रति कोच यात्री क्षमता भी बढ़ जाएगी। इसके अलावा आईसीएफ कोच की तुलना में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved