img-fluid

धर्मशाला में नहीं होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट, बेंगलुरु हुआ शिफ्ट

February 13, 2023

धर्मशाला (Dharamshala)। दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शामिल धर्मशाला (Dharamshala Stadium) में अब बॉर्डर-गवास्कर टेस्ट सीरीज (border-gavaskar test series) का तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेला जाएगा। बीबीसीआई (BCCI) ने इस मैच को अब बेंगलुरु में शिफ्ट (shift to bangalore) करने का निर्णय लिया है। मैच को बेंगलुरु में शिफ्ट करने के पीछे धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड का तैयार नहीं होना बताया जा रहा है। यह मैच अब बेंगलुरू में कराने का फैसला लिया गया है।


उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इस सीरिज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन अब यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। उधर इस निर्णय से खासकर जहां क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदें टूटी हैं] वहीं एचपीसीए के लिए बड़ा झटका है। इस मैच की तैयारियों के लिए लेकर एचपीसीए ने काफी मेहनत की थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • अनिकेत सुनील तलाटी आईसीएआई के नए अध्यक्ष निर्वाचित

    Mon Feb 13 , 2023
    -भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के उपाध्यक्ष बनें रंजीत कुमार नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) (Institute of Chartered Accountants of India (ICAI)) ने 2023-24 की अवधि के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) अनिकेत सुनील तलाटी (Chartered Accountant (CA) Aniket Sunil Talati) को नए अध्यक्ष और सीए रंजीत कुमार अग्रवाल (CA Ranjit Kumar Agarwal) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved