img-fluid

दिल्ली टेस्ट मैच से पहले बौखलाया ऑस्ट्रेलियाई मीडिया! भारत पर लगाया पिच छुपाने का आरोप

February 16, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच टेस्ट सीरीज़ (test series) का दूसरा मैच दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार से खेला जाना है. नागपुर टेस्ट से पहले पिच को लेकर काफी हंगामा हुआ था और अब एक बार फिर दिल्ली टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पिच को लेकर बवाल कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कई मीडिया आउटलेट्स ने आरोप लगाया है कि भारत दिल्ली टेस्ट की पिच छुपा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के ‘द एज’ का दावा है कि दिल्ली के कोटला मैदान में क्यूरेटर्स ने कुछ ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को फोटो खींचने से रोका था. ऐसा तब हुआ जब नागपुर टेस्ट के बाद से ही पिच इस सीरीज का सबसे चर्चित मुद्दा बन गई है. कुछ और मीडिया आउटलेट्स ने भी ऐसा ही दावा किया है.


नागपुर टेस्ट से पहले पिच की तस्वीरें जब सामने आई थीं, उस वक्त काफी हंगामा हुआ था. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने पिच के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. यही कारण है कि पिच विवाद काफी गहरा गया था. अब दिल्ली की पिच पर भी हर किसी की नज़रें टिकी हैं.

माना जा रहा है कि दिल्ली की पिच भी काफी स्लो टर्नर हो सकती है, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए संकट है. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के आरोपों से इतर दिल्ली की पिच की तस्वीरें सभी के सामने आई हैं. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पिच की जांच करते हुए भी तस्वीरें आई हैं. ऐसे में पिच को लेकर जो आरोप लगाए गए हैं, वह गलत नज़र आते हैं.

बता दें कि नागपुर में टर्निंग पिच होने की वजह से कंगारू टीम की हालत खराब हो गई थी. भारत ने नागपुर में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 और दूसरी पारी में 91 रनों ही ऑलआउट हो गई थी. भारत के रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी के आगे कंगारू टीम ने पूरी तरह घुटने टेक दिए थे.

Share:

  • PM मोदी पर टिप्पणी का मामलाः राहुल गांधी ने सौंपा विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब

    Thu Feb 16 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा (Lok Sabha ) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) व कारोबारी गौतम अडाणी (businessman gautam adani) पर की गई टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खबर है कि राहुल गांधी ने इस मामले में भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved