
इन्दौर (Indore)। सिमरोल स्थित बाबा चौपाटी (Baba Chowpatty located in Simrol) के पास पिछले दिनों हुई मारपीट की घटना और वहां से घबराकर भागे एक युवक की खाई में गिरने से हुई मौत के बाद पुलिस ने संबंधित ढाबे के सात अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। मृतक के दोस्त के बयान दर्ज हुए, जिसमें उसने ढाबे के कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट का जिक्र किया गया है।
थाना प्रभारी सिमरोल आरएन भदौरिया (Station Officer Simrol RN Bhadoria) ने बताया कि पुलिस ने पिछले दिनों हुई सोनू सांखला निवासी दतोदा के मामले में जांच करते हुए कल रात बाबा चौपाटी के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने इस मामले में निखिल जाटव और अन्य के भी धारा 164 के तहत बयान करवाए है। पुलिस का कहना है कि मारपीट के फुटेज पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से निकाले हैं।
अब पुलिस उन लोगों की गिरफ्तारी करेगी, जिन्होंने सोनू सौलंकी, दीपक, निलेश और अन्य लोगों के साथ मारपीट की थी। सनावद के कुछ युवक कार से अपने घर जा रहे थे, तभी बाबा चौपाटी के पास कार से पत्थर उछलकर सोनू सौलंकी को लग गया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें सोनू भागकर बचने के लिए अंधेरे में गहरी खाई में गिर गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved