
इंदौर (Indore)। नान अल्कोहिक बीयर (non alcoholic beer) की प्रोप्राइटरशिप देने वाले सूरत के एक व्यापारी ने महिला के साथ जालसाजी की है। महिला की शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है। फिलहाल व्यापारी की तलाश की जा रही है। जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि पीपल्याहाना की रहने वाली स्मृति आचार्या का वीर सवारकर नगर में नान अल्कोहिक बीयर का गोदाम है। सूरत के व्यापारी दिनेश कटारियां से उक्त बीयर की उसने डीलरशिप ली थी।
महिला ने एक करोड़ का भुगतान दिनेश को किया था। उसके बाद लॉकडाउन लग गया और बीयर बिकी नहीं। इस दौरान बीयर एक्सपायर भी हो गई। स्मृति को डीलरशिप देने के दौरान रिटर्न पालिशी बताई गई थी। बाद में दिनेश ने न तो एक्पायर बीयर वापस ली और न ही रुपए लौटाए। पहल उसने पुलिस को शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहंी हुई तो वह मामले को लेकर कोर्ट गई और फिर वहां से एफआईआर का आदेश हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। दिनेश अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved