
डिप्रेशन में थी, घर से बरामद मोबाइल की जांच
इन्दौर। नंदानगर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने डिप्रेशन (depression) में आकर जान दे दी जिस युवक से वह प्रेम करती थी उसने तीन माह पूर्व किसी दूसरी लडक़ी से शादी कर ली थी।
परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी (Pardeshipura police station in-charge Pankaj Dwivedi) के अनुसार 20 वर्षीय दिशा चंद्रोल जो मंडला की रहने वाली है। नंदानगर में अपनी तीन बहनों के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी। कुछ माह पूर्व उसकी किसी लडक़े से दोस्ती हो गई थी, जिसने उससे शादी करने का वादा किया था, लेकिन नवंबर माह में उसने किसी अन्य लडक़ी से शादी रचा ली। यह बात जब इसे पता चली तो वह डिप्रेशन में चली गई थी। परसो रात इसने सल्फास की गोली खा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हालांकि घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, पुलिस ने केवल मोबाइल जप्त किया । कॉल डिटेल निकाली जा रही हैं, ताकि कुछ और जानकारी मिल सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved