इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ ने बढ़ाए भाव, 1 तारीख से इतना महंगा मिलेगा दूध

  • दुग्ध विक्रेता संघ ने बढ़ाए भाव, 61 रूपए प्रति लीटर में मिलेगा

इंदौर, संजीव मालवीय। इंदौर (Indore) में 1 मार्च से बिकने वाला खुला दूध (loose milk) भी अब महंगा हो जाएगा। उपभोक्ताओं को दूध ₹61 प्रति लीटर में मिलेगा जो अभी ₹57 प्रति लीटर में मिल रहा है। इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ (Indore Milk Seller Association) की बैठक में यह निर्णय लिया गय। इसके पहले पैक्ड दूध के दाम (packed milk price) भी कंपनियां बढ़ा चुकी है और महंगाई के चलते अब दुग्ध विक्रेता संघ ने 57 रुपए प्रति लीटर दूध बेचने का निर्णय लिया है, वही घर पहुंच सेवा के रूप में अलग से चार्ज देना होगा। कुल मिलाकर ₹61 प्रति लीटर दूध 1 मार्च से मिलने लगेगा। संघ के अध्यक्ष मथुरावाला ने बताया कि दूध उत्पादक को 8 रुपए 40 पैसे के हिसाब से फैट के दिए जा रहे हैं। इसी कारण 2 रूपए 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दूध के दाम में हुई है।


Share:

Next Post

मंगलवार का राशिफल

Tue Feb 28 , 2023
युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.39, सूर्यास्त 06.07, ऋतु – बसंत फाल्गुन शुक्ल पक्ष नवमी, मंगलवार, 28 फरवरी 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष राशि :- […]