• img-fluid

    जीमेल के बाद अब यूट्यूब में आई दिक्‍कत, क्रैश ऐरर से परेशान हुए हजारों यूजर्स

  • February 28, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । यूट्यूब (Youtube ) यूजर्स को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. अल्फाबेट इंक का यूट्यूब सोमवार को हजारों यूजर्स के लिए डाउन रहा. डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के मुताबिक, यूट्यूब (YouTube) पर आ रही समस्याओं की रिपोर्ट करने वाले लोगों की संख्या 8,000 से ज्यादा थी. इन सभी को यूट्यूब खोलने में दिक्कत आ रही थी.

    आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार, अल्फाबेट इंक के यूट्यूब (YouTube) में सोमवार को अचानक एक क्रैश ऐरर आ रहा था. यह दिक्कत हजारों यूजर्स को हुई. सोमवार को दिन में गूगल की जीमेल और वर्कस्पेस जैसी सर्विस भी कुछ समय के लिए ठप अचानक ठप हो गईं थीं. यह दिक्कत भारत के अलावा दुनियाभर के कई यूजर्स को हुई थी.


    जीमेल और वर्क स्पेस में भी दिक्कत
    यूजर्स से कई तरह की शिकायतें मिलीं. कुछ यूजर्स ने बताया कि उनका अकाउंट ही अस्थायी रूप से अनुपलब्ध दिखा रहा है, उन्होंने एक अस्थायी दिक्कत (500) का अनुभव किया. एक यूजर ने पोस्ट किया, गूगल सभी के लिए डाउन है? कोई भी पर्सनल या वर्कस्पेस जीमेल पर नहीं जा सकता और किसी भी एआई डिवाइस का इस्तेमाल नहीं कर सकता. हालांकि जीमेल की सर्विस कुछ ही समय में बहाल हो गई.

    जीमेल को लेकर सिर्फ सिंक करने में आई थी दिक्कत
    वहीं, कंपनी ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह इस मुद्दे की जांच कर रही है. गूगल ने बताया कि आईएमएपी माइक्रोसॉफ्ट सर्वर के साथ समन्वयित करता है, जिसकी वजह से जीमेल सिंक करने में दिक्कत आती है. यानी कि केवल उपयोगकर्ताओं को उनके ईमेल को आउटलुक सर्वर से सिंक करने में दिक्कत आएगी. कंपनी ने एक अपडेट में कहा, हमारी इंजीनियरिंग टीम की ओर से अब तक की जांच में जीमेल एप्लिकेशन में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली है. हम अब भी इस समस्या के पीछे की वजह जानने के लिए जांच जारी रखेंगे.

    Share:

    MP Budget 2023 : राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र शुरू, शिवराज सरकार 1 मार्च को पेश करेगी 'पेपरलेस बजट'

    Tue Feb 28 , 2023
    भोपाल (Bhopal) । राज्यपाल (Governor) के अभिभाषण से सोमवार (27 फरवरी) को मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) का बजट सत्र (budget session) शुरू हो गया. अभिभाषण में राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार शिवराज सरकार (Shivraj Government) प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved