
इंदौर। अभिनेता, लेखक पीयूष मिश्रा अपने नए उपन्यास के प्रमोशन के लिए कल इंदौर में हैं। वे जंजीरवाला चौराहे पर स्थित रीडर्स पैराडाइज पर दोपहर 1 बजे अपने फैंस और रीडर्स से मुलाकात करेंगे और उपन्यास पर ऑटोग्राफ भी देंगे। राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित पीयूष मिश्रा का नया उपन्यास ‘तुम्हारी औकात क्या है’ हाल ही में आया है। इससे पहले मिश्रा की 8 किताबें आ चुकी हैं। कई फिल्मों में भी यादगार किरदार दे चुके हैं।
हाल में आए इस आत्मकथात्मक उपन्यास को पढ़ने वालों ने हाथों हाथ लिया है कि ये ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर सभी भाषाओं की सभी श्रेणियों की किताबों में पहले स्थान पर है। एक सप्ताह के अंदर ‘तुम्हारी औकात क्या है’ के तीन संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं। इसका 3300 प्रतियों का पहला एडिशन 10 फरवरी को प्रकाशित हुआ था। इसके बाद 5,500 प्रतियों का दूसरा एडिशन प्रकाशित हुआ और दूसरा संस्करण भी जल्द समाप्त हो गया और हाल ही में 16 फरवरी को 7 हजार से ज्यादा प्रतियों के साथ तीसरा एडिशन प्रकाशित हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved