img-fluid

सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार

March 04, 2023

  • गोहलपुर पुलिस ने की कार्रवाई

जबलपुर। गोहलपुर पुलिस ने सट्टा खिलाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी ने बताया कि रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अमखेरा महुआखेड़ा निवासी चिन्टू उर्फ शुभम चौधरी सट्टा खिला रहा है । सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति कागज में सट्टे के अंक लिखकर अवैध लाभ अर्जित करते हुये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम शुभम चौधरी उर्फ चिन्टू उम्र 24 वर्ष निवासी महुआखेड़ा राजुल ड्रीम सिटी के पास गोहलपुर बताया।



जिसके कब्जे से सट्टा पट्टी एवं लगवाड़ी रकम 9 हजार750 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में सटोरिये को रंगे हाथ पकडऩे में क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक रायसहाय कुशवाहा, शेषनारायण, आरक्षक अनूप सिंह तथा थाना गोहलपुर के प्रधान आरक्षक सुरेश मिश्रा, राजा भैया, सादिक अली, आरक्षक धीरेन्द्र, विनय की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

  • तीन दुकानों के चोरों ने तोड़े ताले

    Sat Mar 4 , 2023
    बिलहरी क्षेत्र की घटना, क्षेत्रीय व्यापारियों में चोरी की घटना से आक्रोश जबलपुर। बीती रात बिलहरी क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड़ की तीन दुकानों में अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम देकर नगदी समेत सामान चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें चारी की घटना की जानकारी लगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved