
इन्दौर (Indore)। करोड़ों रुपए खर्च कर फिर से संवारे गए राजबाड़ा की सुंदरता (beauty of Rajbada) खराब न हो, इसके लिए 6 तारीख को निकलने वाले बाने के आयोजकों ने संज्ञान लेकर मार्ग बदलने का निर्णय लिया है। अब यह बाना राजबाड़ा चौक नहीं जाकर सीतलामाता बाजार (Sitlamata Bazar) से होता हुआ कैलाश मार्ग पर समाप्त होगा।
संस्था मातृभूमि द्वारा होली पर रंगारंग बाना निकाला जाता है। यह बाना पहले मल्हारगंज से निकलकर खजूरी बाजार, राजबाड़ा चौक होते हुए सराफा बाजार, बोहरा बाजार, सांठा बाजार हाते हुए इतवारिया तक आता था, लेकिन संस्था के आयोजकों ने इस बार तय किया हैकि बाने को राजबाड़ा चौक पर नहीं ले जाया जाएगा।
संस्था के संयोजक जयदीप जैन ने बताया कि करोड़ों रुपए खर्च कर शहर की धरोहर को फिर से संवारा गया है। बाने के दौरान उडऩे वाले रंग-गुलाल से राजबाड़ा की दीवारें खराब न हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। वहीं दुकानें भी खराब न हो, इसको लेकर इस बार बाने का मार्ग बदला गया है। अब यह बाना मल्हारगंज गली नंबर 3 से निकलकर गली नंबर दो से होते हुए गोपाल निवास चौराहा, टोरी कॉर्नर होते हुए गौराकुंड चौराहे पर पहुंचेगा और फिर वहां से सीतलामाता बाजार होते हुए, इतवारिया बाजार, होता हुआ कैलाश मार्ग पर समाप्त होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved