
इन्दौर। न्यू आरटीओ रोड पर कल शाम एक धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद तनावपूर्ण स्थिति हो गई थी। हिन्दूवादी संगठन भी वहां पहुंच गए थे, जिन्होंने मूर्ति खंडित करने वाले शराबी युवक को पकडक़र पुलिस के हवाले किया। यहां काफी देर तक हंगामापूर्ण स्थिति बनी रही।
कल शाम 7 बजे के करीब न्यू आरटीओ रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर कुछ लोग जब पूजा करने गए तो उन्होंने मूर्ति को खंडित अवस्था में देखा और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। पास में ही एक युवक खड़ा था, जिसके हाथों में सिंदूर लगा हुआ था। शंका होने पर क्षेत्र के रहवासियों ने पीट डाला और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
इस बीच क्षेत्रीय पार्षद मनीष मामा और हिन्दूवादी संगठन से जुड़े लोग पहुंच गए थे और उन्होंने मूर्ति को खंडित करने वाले आरोपी को सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए नारेबाजी की। थाने में मनीष मामा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि इससे सख्ती से पूछताछ हो और यह भी पता लगाएं कि इसके साथ और कौन-कौन था। पुलिस ने इस मामले में गुना के अनिल सेन को गिरफ्तार कर धारा 295 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि जिस युवक को पुलिस ने पकड़ा है, वह पास की ही मल्टी में रहता है और मजदूरी के लिए इंदौर आया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved