
नई दिल्ली: पंजाब में 15 मार्च से होने वाली जी-20 की बैठकों से ठीक पहले सुरक्षा में बड़ा सेंध का मामला सामने आया है. अमृतसर में जिस वेन्यू गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में जी-20 सम्मिट की बैठक होनी है उसके बाहर की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में कुछ अज्ञात लोगों ने नारे लिख दिए. इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पंजाब पहुंच चुकी हैं.
राष्ट्रपति के दौरे से ठीक पहले यूनिवर्सिटी की दीवरों पर खालिस्तान के समर्थन में नारा लिखा मिलने के बाद सुरक्षा अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. जी-20 सम्मिट के मद्देनजर पूरे शहर में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है फिर भी यूनिवर्सिटी की दीवारों पर इस तरह के नारे को लिखना में सुरक्षा में सेंध माना जा रहा है.
यूनिवर्सिटी की बाहरी दिवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे जाने का भारत में प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने जिम्मेदारी ली है. सिख फॉर जस्टिस संगठन का मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है.
वीडियो में गुरपतवंत कहता हुआ नजर आ रहा है कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है और खालिस्तान में पहुंचने पर जी-20 देशों के प्रतिनिधियों का उनके संगठन की ओर से स्वागत किया गया है. खालिस्तानी समर्थक और आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस अमृतसर में होने वाली जी-20 बैठकों को लेकर पहले ही ट्रेन रोकने का ऐलान कर चुका है. संगठन की ओर से 15 और 16 मार्च को पूरे राज्य में ट्रेनों को रोकने का ऐलान किया गया है.
हरमंदिर साहिब में टेका माथा
दूसरी ओर पंजाब में मान सरकार की पुलिस जी-20 बैठकों की सुरक्षा की चाक चौबंद का दावा कर रही है. पंजाब पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरमंदिर साहिब में माथा टेका. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल बनरवाली लाल पुरोहित ने उनकी अगवानी की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज रात अमृतसर में रहेंगी और कल दिल्ली के लिए रवाना होंगीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved