img-fluid

अफगानिस्तान में बम धमाका, तालिबान गवर्नर की मौत; बांग्लादेश में अहमदी मुस्लिमों के घर जलाए

March 10, 2023

काबुल। अफगानिस्तान के बल्ख में बड़ा बम धमाका हुआ है। इस धमाके में बल्ख प्रांत के तालिबानी गवर्नर दाऊद मुजामिल की मौत हो गई। पुलिस कमांड के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने कहा, यह धमाका एक प्रशासनिक बैठक के दौरान हुआ। उन्होंने बताया कि इस धमाके की जिम्मेदारी आईएस आतंकी संगठन के खोरासान समूह ने ली है। धमाके में दाऊद मुजम्मिल के अलावा दो अन्य लोगों की मौत हो गई है। बता दें, धमाका बृहस्पतिवार की सुबह हुआ था। यह पता नहीं चल सका ह कि यह किस तरह का ब्लास्ट था।

बांग्लादेश में अहमदी मुस्लिमों के 200 से ज्यादा घर-दुकान जलाए
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक अहमदी मुस्लिमों के 200 से ज्यादा घर-दुकानों में लूटपाट के बाद आग लगा दी गई। अंतरराष्ट्रिय मानवाधिकार समिति (IHRC) की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी बांग्लादेश के पंचागढ़ जिले में अहमदनगर कस्बे में अहमदी मुसलमानों के 189 घरों और 50 दुकानों को उन्मादी भीड़ ने लूटने के बाद आग के हवाले कर दिया।


पाकिस्तान में होली खेलकर लौटे हिंदू डॉक्टर का चालक ने गला रेता
पाकिस्तान में चर्चित हिंदू डॉक्टर धर्मदेव राठी की चालक हनीफ लेघारी ने घर के अंदर गला रेतकर हत्या कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। त्वचा विशेषज्ञ डॉ. राठी घटना से कुछ देर पहले होली खेलकर घर लौटे थे। चालक इससे नाराज था।

अमेरिका में भारतीय मूल की प्रोफेसर से नस्लभेद, केस दर्ज
भारतीय मूल की प्रो. लक्ष्मी बालचंद्र ने नस्लीय भेदभाव का आरोप लगाते मैसाचुसेट्स स्थित बैबसन कॉलेज के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। एंटरप्रेन्योरशिप की एसोसिएट प्रो. लक्ष्मी ने कहा, उनके शोध रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें अनुसंधान करने और कई नेतृत्व पदों और अवसरों से वंचित रखा गया।

Share:

  • लालू के करीबियों के घर-दफ्तरों पर कई राज्यों में धावा छापे

    Fri Mar 10 , 2023
    पटना। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में सीबीआई के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी शिकंजा कसते हुए लालूप्रसाद यादव के परिवार के बेहद करीबियों के ठिकानों पर दिल्ली एनसीआर, मुंबई, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में छापामारी की है। ईडी ने राजद विधायक और लालू के करीबी बिल्डर अबू दोजाना के 15 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved