img-fluid

केन्‍द्र के खिलाफ AAP का डोर-टू-डोर अभियान आज से, दिल्ली के सभी 250 वार्ड में चलेगा कैंपेन

March 13, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । आम आदमी पार्टी (AAP) आज से दिल्ली (Delhi) में अपने डोर-टू-डोर अभियान (door-to-door campaign) की शुरुआत कर रही है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि अभियान चलाकर अपने दो वरिष्ठ नेताओं मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की गिरफ्तारी को साजिश बताते हुए उसका सच जनता के बीच ले जाएंगे। यह अभियान दिल्ली के सभी 250 वार्ड में चलाया जाएगा।


पार्टी नेताओं के मुताबिक, डोर टू डोर अभियान के तहत घर-घर जाने के साथ पार्टी मोहल्ला सभाएं करेगी। पार्टी के नेता, विधायक व पार्षद तक इस अभियान में शामिल होंगे। नुक्कड़ सभाएं, मोहल्ला सभाओं में लोगों को केंद्र सरकार की साजिशों का सच बताने का काम करेंगे।

पार्टी का आरोप है कि मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन को झूठे केस में साजिश के तहत जेल में रखा गया है। इस अभियान के तहत पार्टी के लोग जनता से प्रधानमंत्री के नाम पत्र भी लिखवाएंगे, जिसमें लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर सके। पार्टी के प्रदेश संयोजक ने दो दिन पहले इस अभियान को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी।

Share:

  • Oscars Awards 2023: नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड, द एलीफेंट व्हिसपर्स ने भी जीता पुरस्कार

    Mon Mar 13 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । ऑस्‍कर Awards 2023 में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी (Best Original Song Category) में बाजी मारी है। अब तक कई अवॉर्ड जीत चुके Naatu Naatu सॉन्ग ने इस कैटेगरी में ऑस्कर की ट्रॉफी भारत लाकर इतिहास (History) रच दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved