
नई दिल्ली। ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच फरवरी में निवेशकों ने डेट म्यूचुअल फंड से 13,815 करोड़ रुपये की निकासी की है। यह लगातार तीसरी महीना है, जब इस सेगमेंट से पैसे निकाले गए हैं। जनवरी में 10,316 करोड़ और दिसंबर में 21,947 करोड़ रुपये निकाले गए थे।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) के आंकड़ों के अनुसार डेट फंड में नवंबर में 3,668 करोड़ रुपये का निवेश आया था। कुल 16 फिक्स्ड इनकम में से 10 में से निकासी की गई है जबकि 6 में निवेश आया है। सबसे ज्यादा लिक्विड फंड से पैसा निकाला गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved