
रीवा। मध्यप्रदेश की रीवा सेंट्रल जेल (Rewa Central Jail) में एक बार फिर एक कैदी की मौत (prisoner’s death) हो गई। इसके पहले भी एक कैदी की मौत हुई थी, जो जांच के नाम पर ठंडे बस्ते में चली गई थी। अभी हुई कैदी राजू शुक्ला (Raju Shukla) पिता ईश्वरदीन शुक्ला निवासी पाली तहसील सिरमौर की संजय गांधी अस्पताल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है।
परिजनों का आरोप है कि जेल पुलिस द्वारा भर्ती करने की सूचना हम लोगों को नहीं दी गई कि जेल में कैदी राजू शुक्ला के साथ मारपीट हुई है, जिसे चोरी छिपे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसका शव पुलिस द्वारा मोर्चरी में रखवा दिया गया है। लेकिन आश्चर्य की बात यह कि परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी गई। मृतक राजू शुक्ला रीवा जेल में हत्या के प्रयास के मामले में सजा काट रहा था। अब तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि राजू की मौत कैसे हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved