img-fluid

संसद में लगे आरोपों का जवाब मैं सदन में ही दूंगा अगर मुझे बोलने की अनुमति देते हैं – राहुल गांधी

March 16, 2023


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा संसद में लगे आरोपों (Allegations Leveled in the Parliament) का जवाब मैं सदन में ही दूंगा (I will Answer in the House itself) अगर मुझे बोलने की अनुमति देते हैं (If I am Allowed to Speak) ।


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को संसद पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर अनुमति दी गई तो वह सदन में बोलेंगे। संसद से बाहर निकलते समय राहुल ने कहा कि अगर वे मुझे संसद में बोलने की अनुमति देते हैं तो मैं वही कहूंगा जो मुझे लगता है।” सरकार ने लंदन में की गई उनकी टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की है।

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “सुबह मैं संसद गया और अध्यक्ष (लोकसभा) से बात की कि मैं बोलना चाहता हूं। सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाए थे इसलिए मुझे सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है। मुझे उम्मीद है कि मुझे कल संसद में बोलने दिया जाएगा। कुछ दिन पहले मैंने मोदीजी और अडानीजी पर सवाल उठाते हुए सदन में भाषण दिया था, वह भाषण हटा दिया गया था। भाषण में ऐसा कुछ भी नहीं था जिसे सार्वजनिक रिकॉर्ड से निकाला जाए।”

राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं संसद के अंदर बोलूंगा तो यह भाजपा को पसंद नहीं आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें अनुमति नहीं दी गई तो वह संसद के बाहर बोलेंगे। इस बीच कई विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद भवन परिसर के भीतर एक मानव श्रृंखला बनाई।

Share:

  • सनातन परंपरा का 5000 साल का इतिहास समेटे होगी संसद की नई बिल्डिंग, हर प्रवेश द्वार की यह है खासियत

    Thu Mar 16 , 2023
    नई दिल्ली। दिल्ली में बन रही संसद भवन की नयी इमारत भारतीय सभ्यता के 5000 वर्षों को दर्शाएगी। सनातन परंपरा और वास्तु कला के लगभग 5,000 आर्ट वर्क को इसके लिए तैयार किया गया है, जिसमें पेंटिंग, डेकोरेटिव पीस, दीवार पैनल, पत्थर की मूर्तियों और धातु की वस्तुओं को नए संसद भवन की इमारत में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved