
नागदा। ट्रांसपोर्ट नगर में शुक्रवार को एसिड से भरे टैंकर में लीकेज होने से लोगों में हड़कंप मच गया। लीकेज होने से बड़ी मात्रा में एसिड सड़क पर बह गया जिससे लोगों की आंखों में जलन व सांस लेने में भी तकलीफ हुई। इस दौरान बारिश व हवा चलने से इसका असर और बढ़ गया। घटनाक्रम के करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद चूना डालकर सड़क पर फैले एसिड को डंप किया गया। पानी के टैंकर से सड़क को धोया गया। पश्चात लीकेज हुए टैंकर में भरे एसिड को दूसरे टैंकर में शिफ्ट किया गया। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीसी 6753 क्रमांक का टैंकर पार्वती ट्रांसपोर्ट का है। शुक्रवार को टैंकर लैंक्सेस उद्योग से एसिड भरकर ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा था। तभी टैंकर से लीकेज होने लगा। देखते ही देखते हुए टैंकर से बड़ी मात्रा में एसिड सड़क पर बहने लगा जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों व राहगीरों की आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved