img-fluid

सीहोर की खराब सड़क का मनाया हैप्पी बर्थडे! लिखा- ‘हैप्पी सेकंड गड्ढा एनिवर्सरी’

March 19, 2023

भोपाल (Bhopal) । राजनीति (Politics) में सधे हुए नेता अपने-अपने क्षेत्र में कितने ही विकास के दावे कर लें, लेकिन जनप्रतिनिधियों (public representatives) द्वारा कराए गए विकास कार्यों का प्रमाण तो जनता ही देती है. अब जनता मुखर होना भी सीख गई है. मुखर होने का ऐसा ही एक मामला इन दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले की सीहोर विधानसभा (sehore assembly) में देखने को मिल रहा है.

सीहोर शहर के मण्डी क्षेत्र के निवासियों द्वारा सड़क पर आए गड्ढे का जन्मदिन मनाया गया. इसके लिए बकायदा सोशल मीडिया पर गड्ढे का फोटो खींचकर पोस्ट वायरल किया जा रहा है, जिस पर लोग बधाईयां दे रहे हैं.

3 साल से रोड की हालत जर्जर
बता दें कि सीहोर विधानसभा क्षेत्र की सीहोर से श्यामपुर तक की 29 किलोमीटर की सड़क की स्थिति बहुत खराब है. इस वजह से यहां वाहन चालक को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बीते दिन साल से इस सड़क की हालत ऐसी ही है. हालांकि सड़क का निर्माण कार्य भी जारी है, लेकिन निर्माण की धीमी चाल वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है.


सड़क का निर्माण कार्य अभी मण्डी क्षेत्र तक नहीं आया है और यहां करीब तीन साल से सड़क जर्जर हालत में है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, इसी गड्ढे भरी सड़क से लोग आवागमन कर रहे हैं. जबकि यह मार्ग श्यामपुर से होते हुए सीधे राजस्थान गुना-ग्वालियर को जोड़ता है. इतना ही नहीं इसी सड़क पर मण्डी थाना, इण्डस्ट्रीज एरिया सहित एक निजी स्कूल हैं. इस सड़क से रोज हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है.

दो साल का हुआ गड्ढा
बता दें कि मण्डी क्षेत्र से निकली श्यामपुर सड़क पर लकड़ी पीठा के पास एक गड्ढा है. इस गड्ढे को दो साल हो गए हैं. सड़क पर पड़े गड्ढे के दो साल होने के अवसर पर क्षेत्रवासियों ने बकायादा इस गड्ढे का जन्मदिन मनाया. सोशल मीडिया पर गड्ढे का फोटो डालकर पोस्ट भी की गई. इस पोस्ट पर शहरवासी जमकर बधाइयां देने के साथ-साथ इस पर कमेंट्स और शेयर भी कर रहे हैं.

मण्डी क्षेत्र निवासी डॉक्टर आशीष आर्य के द्वारा फेसबुक पर की गई पोस्ट में गड्ढे का फोटो डालने के साथ लिखा है कि हैप्पी सेकंड गड्ढा एनिवर्सरी, आज इस गड्ढे को सफलतापूर्वक दो साल हो गए हैं, सभी को बधाइयां. फेसबुक पर डाली गई इस पोस्ट पर अब तक 257 लाईक्स, 79 कमेंट्स और पांच बार इस पोस्ट को शेयर की जा चुकी है.

Share:

  • राम नवमी के दिन इन 5 चीजों में से खरीद लें एक चीज, राम जी की होगी कृपा, मिलेंगे शुभ परिणाम

    Sun Mar 19 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । धार्मिक मान्‍यता के अनुसार चैत्र माह की नवमी के दिन प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था। इस साल रामनवमी (Shri Ram Navami ) का पर्व 30 मार्च 2023, गुरुवार को मनाया जाएगा । इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग और गुरु पुष्य योग बन रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved