
अवैध रूप से इंर्ट भट्टे चलाने वालों को निगम टीम ने लगाई फटकार, अब बकायादार को फिर भेजेंगे नोटिस
इन्दौर। नगर निगम राजस्व विभाग (Municipal Revenue Department) की टीमें शहरभर में बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई अभियान चला रही हैं और कई जगह जब्ती-कुर्की हो रही है। कल शाम को निगम की टीम जब शकरखेड़ी में रिकार्ड पर दर्ज कालोनी में 56 लाख की बकाया वसूली के लिए पहुंची तो वहां नजारा देख अफसर हैरत में पड़ गए। जिस जगह कालोनी की जमीन थी, वहां आठ से दस ईंट भट्टे अवैध रूप से चलते पाए गए, जिस पर निगम अधिकारियों ने भट्टा संचालकों को फटकार लगाई और अब कालोनी के कर्ताधर्ताओं को फिर से नोटिस थमाए जाएंगे।
पिछले कई महीनों से नगर निगम के राजस्व अधिकारी बकायादारों को सूचना पत्र भेजकर चेतावनी देते रहे कि वे बकाया राशि जमा कर दें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन उसके बावजूद कई बडे बकायादारों ने राशि जमा नहीं की तो दो दिन पहले से निगम की टीमों द्वारा पूरे शहरभर में जब्ती-कुर्की अभियान शुरू किया गया है, जिसके चलते कई स्थानों पर अब तक तालाबंदी की जा चुकी है। कल नगर निगम राजस्व अधिकारी त्रिपाठी और अन्य अधिकारियों की टीम शकरखेड़ी में त्रिमूर्ति डेवलपर्स द्वारा काटी जा रही कालोनी में 56 लाख से ज्यादा का सम्पत्ति कर और अन्य कर वसूलने पहुंची थी, लेकिन वहां पर स्थिति ही कुछ और नजर आई। अधिकारियों के मुताबिक कालोनी की जगह पर आठ से दस जगह ईंट भट्टे अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे और निगम की टीम वहां पहुंची तो कई लोग टीम को देख बहानेबाजी कर रवाना हो गए। अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्टों को लेकर अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों को फटकार लगाई। इस दौरान विवाद भी हुआ। अधिकारियों के मुताबिक कालोनी के मामले को लेकर प्रेमसिंह, नरेन्द्रसिंह और अन्य को बकाया राशि को लेकर फिर नोटिस दिए जाएंगे और साथ ही अवैध ईंट भट्टों की शिकायत आला अधिकारियों को भी की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved