काठमांडू (kathmandu) । नेपाल में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Prime Minister Pushpa Kamal Dahal in Nepal) ‘प्रचंड’ सोमवार दोपहर एक बजे संसद में विश्वास मत हासिल करेंगे। संसद ने इस मामले पर कार्यसूची बना ली है। रविवार को प्रतिनिधि सभा के स्पीकर देवराज घिमिरे (Devraj Ghimire) ने संसद को इसकी जानकारी दी।
आज संसद पहुंचे प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ ने मीडिया से बातचीत में विश्वास जताया कि विश्वास मत हासिल करने के दौरान उन्हें 100 फीसदी वोट मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पहले विश्वास मत के दौरान 99.25 वोट मिले थे। उम्मीद है कि कल 100 फीसदी विश्वास मत हासिल होगा।
सीपीएन (यूएमएल) और राष्ट्रिय प्रजातन्त्र पार्टी (आरपीपी) प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ के विरोध में हैं। इन दो दलों द्वारा सरकार को दिए समर्थन वापस लेने के बाद संविधान के मुताबिक प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ को विश्वास मत हासिल करना पड़ेगा।
‘प्रचंड’ विश्वास मत हासिल करने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी कर सकते हैं। चूंकि तीन सप्ताह से वह अकेले 16 मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।(हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved