img-fluid

MP: बड़े सराफा कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

March 20, 2023

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) के बड़े सराफा कारोबारी और बिल्डर (Bullion Dealer & Builder) पारस जैन के घर, प्रतिष्ठान और दुकान पर 20 मार्च को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) द्वारा छापामार कार्रवाई शुरू की गई. टैक्स चोरी और आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर इनकम टैक्स की टीमों द्वारा यह कार्रवाई की गई. इनकम टैक्स के द्वारा मुरार स्थित ज्वेलर्स, चेतकपुरी स्थित होटल, जयेंद्रगंज स्थित प्रतिष्ठान और अलकापुरी स्थित निवास पर एक साथ कार्रवाई कर दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. इनकम टैक्स विभाग की रेड के चलते अन्य सर्राफा कारोबारी भी दहशत में है.

ग्वालियर शहर के बड़े सराफा कारोबारी पारस जैन के यहां सोमवार सुबह तड़के 4:00 बजे इनकम टैक्स की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई शुरू की गई. इनकम टैक्स की टीम सर्राफा कारोबारी पारस जैन, उनके परिजनों और पार्टनर के आवास और दुकान पर एक साथ पहुंची. इनकम टैक्स विभाग की टीम के द्वारा यह छापामार कार्रवाई शुरू की गई, जिसमें मुरार स्थित पारस ज्वेलर्स, चेतकपुरी स्थित आवास और संजय कांपलेक्स स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठान पर एक साथ रेड करने इनकम टैक्स विभाग की टीम दबिश देने पहुंची. सर्राफा कारोबारी के यहां अचानक हुई छापामार कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा गया. इसे लकेर शहर के अन्य सर्राफा कारोबारियों में दहशत का माहौल है.


बताया गया है कि इंदौर, भोपाल से आई इनकम टैक्स विभाग की टीम ने ग्वालियर टीम के साथ संयुक्त रूप से यह छापामार कार्रवाई की, जिसमें टैक्स चोरी की संभावना को देखते हुए दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है. इनकम टैक्स विभाग की छापामार कार्रवाई के चलते व्यापारी पारस जैन के आवास और प्रतिष्ठानों पर पुलिस का सख्त पहरा भी है. वहां ना तो किसी को आने दिया जा रहा है और ना घर से बाहर जाने दिया जा रहा है. दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद ही पता लगेगा कि टैक्स की कितनी चोरी हुई और आय से अधिक संपत्ति मिली या नहीं.

Share:

  • जापान के प्रधानमंत्री को PM मोदी ने तोहफे में दी यह चीज, जानिए क्यों है खास

    Mon Mar 20 , 2023
    नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese Prime Minister Fumio Kishida) ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस (Hyderabad House) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने यहां द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान पीएम मोदी ने जापानी पीएम किशिदा को कदमवुड जाली बॉक्स (Kadamwood Mesh Box) में कर्नाटक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved