
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) के बड़े सराफा कारोबारी और बिल्डर (Bullion Dealer & Builder) पारस जैन के घर, प्रतिष्ठान और दुकान पर 20 मार्च को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) द्वारा छापामार कार्रवाई शुरू की गई. टैक्स चोरी और आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर इनकम टैक्स की टीमों द्वारा यह कार्रवाई की गई. इनकम टैक्स के द्वारा मुरार स्थित ज्वेलर्स, चेतकपुरी स्थित होटल, जयेंद्रगंज स्थित प्रतिष्ठान और अलकापुरी स्थित निवास पर एक साथ कार्रवाई कर दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. इनकम टैक्स विभाग की रेड के चलते अन्य सर्राफा कारोबारी भी दहशत में है.
ग्वालियर शहर के बड़े सराफा कारोबारी पारस जैन के यहां सोमवार सुबह तड़के 4:00 बजे इनकम टैक्स की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई शुरू की गई. इनकम टैक्स की टीम सर्राफा कारोबारी पारस जैन, उनके परिजनों और पार्टनर के आवास और दुकान पर एक साथ पहुंची. इनकम टैक्स विभाग की टीम के द्वारा यह छापामार कार्रवाई शुरू की गई, जिसमें मुरार स्थित पारस ज्वेलर्स, चेतकपुरी स्थित आवास और संजय कांपलेक्स स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठान पर एक साथ रेड करने इनकम टैक्स विभाग की टीम दबिश देने पहुंची. सर्राफा कारोबारी के यहां अचानक हुई छापामार कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा गया. इसे लकेर शहर के अन्य सर्राफा कारोबारियों में दहशत का माहौल है.
बताया गया है कि इंदौर, भोपाल से आई इनकम टैक्स विभाग की टीम ने ग्वालियर टीम के साथ संयुक्त रूप से यह छापामार कार्रवाई की, जिसमें टैक्स चोरी की संभावना को देखते हुए दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है. इनकम टैक्स विभाग की छापामार कार्रवाई के चलते व्यापारी पारस जैन के आवास और प्रतिष्ठानों पर पुलिस का सख्त पहरा भी है. वहां ना तो किसी को आने दिया जा रहा है और ना घर से बाहर जाने दिया जा रहा है. दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद ही पता लगेगा कि टैक्स की कितनी चोरी हुई और आय से अधिक संपत्ति मिली या नहीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved