
खालिस्तान समर्थकों का उत्पात
सैन फ्रांसिस्को। खालिस्तान समर्थकों (khalistan supporters) द्वारा विदेशों में भारतीय दूतावासों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। लंदन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया के बाद खालिस्तान समर्थकों ने कल अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco, USA) स्थित भारतीय दूतावास पर हमला बोल दिया।
बड़ी संख्या में यहां पहुंचे समर्थकों ने दूतावास पर जमकर तोडफ़ोड़ की। जिस समय खालिस्तान समर्थक उत्पात मचा रहे थे, उस समय वहां मौजूद सुरक्षा बल मौन खड़ा था। उधर भारत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अमेरिकी राजदूत को तलब कर शिकायत दर्ज कराई है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही खालिस्तान समर्थकों ने ऑस्ट्रेलिया और लंदन के दूतावास पर हमला बोला था, जबकि इसके पहले कनाडा के दूतावास को निशाना बनाया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved