img-fluid

बेटी के पिता बन गए बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

March 27, 2023


पटना । बिहार के उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Bihar) तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) बेटी के पिता बन गए (Became Daughter’s Father) । उनकी पत्नी राजश्री ने एक बेटी को जन्म दिया है। राजद नेता तेजस्वी ने सोमवार सुबह इसकी जानकारी स्वयं ट्विटर के जरिए लोगों और समर्थकों को दी। इस खबर के सामने आने के बाद उन्हें बधाईयां दी जाने लगी। तेजस्वी ने गोद में अपनी बेटी को लेकर एक तस्वीर भी शेयर की है।


राजद नेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य भी अपने भाई के घर में बेटी आने से खुश है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में, खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने।”

उन्होंने आगे लिखा कि “बनकर नन्हीं सी परी, मेरे घर मेहमान आई है, खुशियों संग सौगात लाई है, दादा-दादी बनने की खुशी में, मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है।” उल्लेखनीय है कि राजश्री इन दिनों दिल्ली में है। तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी एक दिन पूर्व दिल्ली पहुंची थी।

Share:

  • भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई पर मामला दर्ज किया आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मामले में

    Mon Mar 27 , 2023
    वाराणसी । उत्तर प्रदेश के सारनाथ में (In Sarnath, Uttar Pradesh) पुलिस (Police) ने आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मामले में (In Akanksha Dube’s Suicide Case) भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ (Against Bhojpuri Singer Samar Singh and his Brother Sanjay Singh) मामला दर्ज किया (Case Filed) । दिवंगत एक्ट्रेस की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved