मुंबई (mumbai)। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ और ‘डंकी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके साथ ही उनके फैंस भी यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि उनकी निजी जिंदगी में क्या चल रहा है। ऐसे में ये बात सामने आई है कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने एक नई कार खरीदी है।
फिलहाल वह अपनी फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं, लेकिन कहा जाता है कि उन्होंने यह कार ‘पठान’ की सफलता के बाद खरीदी थी। इस लग्जरी कार की कीमत करीब 8 करोड़ से भी ज्यादा है। इस कार की ऑन रोड कीमत 9 करोड़ रुपये तक जाती है। कस्टमाइज किया जाए तो इस कार की कीमत 10 करोड़ रुपये हो जाती है। उनकी कार की तस्वीरें वायरल होने पर शाहरुख के फैंस खुशी जाहिर करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved