img-fluid

कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई वचन पत्र समिति की बैठक

March 31, 2023


भोपाल।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य दलों ने तैयारी तेज कर दी है। इसी के तहत शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) ने वचन पत्र समिति की बैठक की। पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वचन पत्र निर्माण पर पदाधिकारियों से राय ली गई। इसमें महिलाओं को बिना शर्त प्रतिमाह 1500 रुपए देने के साथ ही 500 रुपए में सिलेंडर देना तय किया गया। इसके अलावा पिछले चुनाव के वचन पत्र के सत्ता तक पहुंचाने वाले वादे किसानों की ऋण माफी, 100 रुपए में बिजली, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार के लिए प्रशिक्षण जैसे मुद्दे भी शामिल किए जाएंगे। जिनको सरकार जाने के कारण कांग्रेस पूरा नहीं कर पाई।

पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने बताया कि किस वर्ग के लिए कौन से बिन्दु लेना है, इसको लेकर बैठक थी। उन्होंने कहा कि वचन पत्र के सभी बिन्दुओं की घोषणा पीसीसी चीफ कमलनाथ करेंगे। बैठक में महिलाओं को 1500 रुपए देने, 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने, किसनों की कर्ज माफी जैसी की गई घोषणाएं फाइनल हुई है।


बता दें बीजेपी ने कांग्रेस के वचन पत्र समिति की बैठक को लेकर तंज किया था। मुख्यमंत्री लगातार पूर्व सीएम कमलनाथ से वचन पत्र के वादे पूरे नहीं करने को लेकर सवाल कर रहे है। प्रदश में नवंबर में चुनाव है। इसके लिए सत्ता धारी दल भाजपा भी जनता से नए नए वादे कर रही हैं। कांग्रेस वचन पत्र समिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सुरेश पचौरी, सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधो बाला बच्चन मौजूद थे।

Share:

  • 31 मार्च की 10 बड़ी खबरें

    Fri Mar 31 , 2023
    1. एक और ‘राहुल गांधी’ 2024 तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, अयोग्य घोषित कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) लोकसभा की सदस्यता (Membership of the Lok Sabha) जाने के बाद सियासी बवाल में घिरे हुए हैं। इसी बीच निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने उनके हमनाम (राहुल गांधी/पिता वेलसम्मा) के खिलाफ कार्रवाई कर दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved