मंदसौर (Mandsaur)। नारायणगढ़ थाना पुलिस (Narayangarh Police Station) ने बाइक सवार एक आरोपित के कब्जे से 3 लाख 20 हजार के कीमत की 3 किलो अवैध अफीम (illegal opium) बरामद की है। नारायणगढ़ थाना पुलिस (Narayangarh Police Station) से मिली जानकारी के अनुसार आने पर पदस्थ एसआई संजय प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पीला शर्ट और नीली जीन्स पहने बाइक पर सवार होकर अफीम की तस्करी करने वाला है तत्काल घेराबंदी की जाए तो आरोपी पकड़ा जा सकता है।
बरामद किए गए मादक पदार्थ अफीम की कीमत 3 लाख 20 हजार रुपए आंकी जा रही है। आरोपित अवैध मादक पदार्थ अफीम को कहां से लेकर आया था और किसे देने जा रहा था पुलिस इसकी पूछताछ कर रही है। आरोपित के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved