img-fluid

अयोध्या से लेकर माता वैष्णो देवी दर्शन का शानदार मौका, IRCTC लाया 11 दिन का किफायती टूर पैकेज

April 03, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। अगर आप भारत (india) के मशहूर धार्मिक जगहों (famous religious places) में घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, अयोध्या से लेकर माता वैष्णो देवी दर्शन (Ayodhya to Mata Vaishno Devi Darshan) के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती ट्रेन टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है। इस पैकेज के जरिए आपको अयोध्या, प्रयागराज, वैष्णो देवी और वाराणसी घूमने का मौका मिलेगा।

आईआरसीटीसी का यह ट्रेन टूर पैकेज 10 रात और 11 दिनों का होगा. इस पैकेज की शुरुआत असम के डिब्रूगढ़ से होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री डिब्रूगढ़, मरियानी, लामडिंग, गुवाहाटी, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे।


टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Ayodhya Ram Mandir Trail with Vaishno Devi (EZBG02)
डेस्टिनेशन कवर- अयोध्या, प्रयागराज, वैष्णो देवी और वाराणसी
कितने दिन का होगा टूर – 10 रात और 11 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 27 मई, 2023
ट्रैवल मोड- ट्रेन
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- डिब्रूगढ़, मरियानी, लामडिंग, गुवाहाटी, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार

कितना होगा किराया?
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 20,850 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी। अगर इकोनॉमी कैटेगरी में सफर करते हैं तो आपको 20,850 रुपये चुकाने होंगे। अगर स्टैंडर्ड कैटेगरी पैकेज लेते हैं तो 31,135 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा।

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

Share:

  • चीन में गिरती जन्मदर बढ़ाने के लिए नई योजना, रोमांस के लिए कॉलेजों में स्प्रिंग ब्रेक

    Mon Apr 3 , 2023
    बीजिंग (Beijing)। चीन (China) ने गिरती जन्मदर (falling birth rate) को रोकने के लिए अब एक नई योजना शुरू (start a new plan) की है। इसके तहत बीजिंग में कॉलेजों के छात्र-छात्राओं (college students) को रोमांस के लिए स्प्रिंग ब्रेक (spring break for romance) दिया जाएगा। जिसमें वह अपने प्यार की तलाश पूरी कर सकेंगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved